नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार

RAEBARELI POLICE

दिनांक 03 अक्टूबर 2024

थाना भदोखर

नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

संक्षिप्त विवरणः-दिनांक 28 सितम्बर 2024 को वादी श्री अनिल कुमार शुक्ला द्वारा लिखित तहरीर देकर

बताया गया कि फरवरी 2024 में अंकित मिश्रा पुत्र ओमप्रकाश मिश्रा निवासी बबरहाकलां पट्टी नरेन्द्र जनपद

जौनपुर (जिसने खुद को एम्स के यूरोलॉजी विभाग का कर्मचारी बताया) द्वारा वादी से सम्पर्क कर वादी व उसके

मित्र को एम्स में नौकरी दिलाने का प्रस्ताव दिया और प्रत्येक से 4.5 लाख रुपये ले लिये। दिनांक 24 मार्च 2024

को नौकरी की ज्वाइनिंग तारीख दी गयी परन्तु मेडीकल और फिटनेस की औपचारिकताओं के कारण यह तारीख

आगे बढ़ा दी गयी। दिनांक 01.06.2024 से वादी को अंकित मिश्रा ने अपने अधीन एम्स के यूरोलॉजी विभाग में

तैनाती का ज्वाइनिंग लैटर दिया गया। कुछ माह बीत जाने के उपरान्त भी जब वादी से काम के लिए सम्पर्क नही

किया गया तो वादी को शक हुआ कि वह धोखाधडी का शिकार हो गया है। प्राप्त तहरीर पर थाना भदोखर पर

मु0अ0सं0-392/2024 धारा-316(2)/319(2)/318(4) बीएनएस अभियोग पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही

प्रारम्भ की गयी थी।

अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत दिनांक 03 अक्टूबर 2024 को थाना भदोखर पुलिस द्वारा विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान साक्ष्य संकलन करते हुए मुखबिरखास की सूचना पर थाने पर पंजीकृत मु0अ0सं0-392/2024 धारा- 316(2)/319(2)/318(4) बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्त अंकित मिश्रा पुत्र ओमप्रकाश मिश्रा निवासी बबरहाकलां पट्टी नरेन्द्र जनपद जौनपुर को थाना क्षेत्र के पत्थरकटा तिराहा के पास से नियमानुसार गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। अभियोग में अग्रिम जांच एवं विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-

अंकित मिश्रा पुत्र ओमप्रकाश मिश्रा निवासी बबरहाकलां पट्टी नरेन्द्र जनपद जौनपुर।

अपराधिक इतिहास अभियुक्त अंकितः-

1. मु0अ0सं0-392/2024 -316(2)/319(2)/318(4) बीएनएस थाना भदोखर रायबरेली।
2. मु0अ0सं0-246/2023 धारा- 406 भादवि थाना पीजीआई लखनऊ ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *