ajmer विश्व पशु कल्याण दिवस आयोजित

cropped-instagram-img-3.jpg

ajmer विश्व पशु कल्याण दिवस
पशु प्रेमियों ने निकाली पशु कल्याण जागरूकता रैली निकाली

ajmer विश्व पशु कल्याण दिवस के अवसर पर मनाई जा रहे सप्ताह के अंतर्गत प्रेरणा फाऊंडेशन फॉर एनिमल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आज पशु कल्याण जागरूकता रैली का आयोजन किया गया !

फाउंडेशन की अध्यक्ष एडवोकेट प्रेरणा सचिन यादव ने बताया कि पशु कल्याण जागरूकता के लिए जिला कलेक्टर से रैली निकाली गई रैली को जिला कलेक्ट्रेट अजमेर पर मिस इलीट इंडिया शीना पराशर मिस राजस्थान दीप्ति चिनारिया एवं मोनालिसा मीणा मैं हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।

 

 

रैली में बड़ी संख्या में साइकिल मोटरसाइकिल स्कूटर एवं कारे शामिल हुई । रैली जिला कलेक्ट्रेट से प्रारंभ होकर कचहरी रोड गांधी भवन आगरा गेट बजरंगगढ़ चौराहा सावित्री कॉलेज होती हुई जिला कलेक्टर ajmer पर समाप्त हुई । रैली में शामिल सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित कर पशु संरक्षण एवं संवर्धन का संकल्प दिलाया गया ।

पशु कल्याण जागरूकता रैली में अनीता यादव , इशिता दासगुप्ता , सचिन यादव कोशा यादव ,डाँ भरत छबलानी अमर सिंह राठौर जवाहर फाउंडेशन के शिवकुमार बंसल मनीष अग्रवाल कामधेनु सेवा टीम के प्रदीप व्यास एक पल सेवा की ओर से शैलेश गर्ग पार्षद नरेंद्र तुनवाल एडवोकेट रचित कच्छावा साइकिल क्लब , ajmer फीडर क्लब , मॉर्निंग मसकेटेर्स , रजनीश टॉक पुरषोतम तेजवानी यगपाल यादव नन्द लाल शर्मा आदि का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *